ब्रेकिंग न्यूज़

 बंगाल-उत्तराखंड उपचुनाव परिणाम : कालियागंज से जीती TMC
नई दिल्ली 

पश्चिम बंगाल की तीन और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. अब तक के रुझान में खड़गपुर सदर विधानसभा और करीमपुर सीट से सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) आगे चल रही है. वहीं कालियागंज से टीएमसी उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है.

पिथौरागढ़ में छठे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. बीजेपी की चन्द्रा पंत 1446 वोट से आगे चल रही हैं. बीजेपी की चन्द्रा पंत को अभी तक 16,237 और कांग्रेस की अंजू लुंठी को 14,791 वोट मिले हैं. सपा के मनोज कुमार भट्ट को 546 वोट, नोटा को 548 वोट मिले हैं.

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook