ब्रेकिंग न्यूज़

 एमपी राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत नाजुक
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत बेहद नाजुक है। वह कई दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। मेदान्ता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि राज्यपाल की तबियत नाजुक है, लेकिन नियंत्रण में है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन के वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में राज्यपाल का इलाज चल रहा है।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने उन्हें शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जांच के दौरान राज्यपाल के लिवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के दौरान पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया, जिसके चलते उनका इमरजेंसी में ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद उनकी तबियत बिगड़ने पर फेफड़ा, दिल, गुर्दा और लिवर ठीक से काम नही कर रहे हैं। डायलिसिस करनी पड़ गई। बीच में कुछ सुधार हुआ लेकिन बाद में फिर तबियत बिगड़ गई। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook