गुरदासपुर में माँ पर हमला करके 2 बच्चो का अपहरण
गुरदासपुर : देश में बच्चों के लापता होने के मामला दिन ब दिन बड़ते ही जा रहे हैं। इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन भी लाख कोशिशों के बावजूद भी फेल साबित हो रहा है। ऐसे में इन लगातार बड़ती घटनाओं से लोगों में भी काफी रोष देखने को मिल रहा है। वहीं ऐसा ही मामला पंजाब के गुरदासपुर में देखने को मिला है। यहां दो स्कूली बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है। दरअसल, गुरदासपुर के थाना पुराना शाला में पड़ते गांव लमीन कराल से दो स्कूली बच्चों का अपहरण हो गया।
जानकारी के अनुसार सन्दीप कौर अपने पुत्र मनजोत सिंह (9) और मनवीर सिंह (6) को स्कूल छोड़ने के लिए अपने गांव नंगल से पुराना शानां जा रही थी। इसी बीच रास्ते में इनोवा कार सवार कुछ व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोक कर पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर उसके दोनों बच्चे ज़बरदस्ती छीनकर फ़रार हो गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हाई अलर्ट कर दिया है और पंजाब में आने जाने वाली सभी गाड़ियों की चैकिंग शुरु करवा दी है। शुरुआती सूचना के मुताबिक घरेलू झगड़ा होने के कारण बच्चों के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
Leave A Comment