देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, 6 लाख पार
नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है. देश अनलॉक 2.0 में है मगर कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही. दुनिया में भारत इकलौता देश रह गया है, जहां संक्रमण के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते पांच दिन में एक लाख मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 6 लाख से ज्यादा हो गए हैं तो वहीं पूरी दुनिया में 1 करोड़ पांच लाख के पार हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 6 लाख 4 हजार 641 हो गए हैं. इसमें से 2 लाख 26 हजार 947 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 17834 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, 3 लाख 59 हजार 859 मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार 148 नए केस आए और 434 मरीजों की जान गई.
भारत संक्रमण के लिहाज़ से चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश है. भारत में गुरुवार सुबह तक 17,834 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ 5 दिन में ही कोरोना मरीज 5 लाख से बढ़कर 6 लाख हो गए. 26 जून को संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार हुई थी. देश में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. इसके 110 दिन बाद यानी 10 मई को यह संख्या बढ़कर एक लाख हुई.


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment