ब्रेकिंग न्यूज़

 पूर्व सीएम अखिलेश ने योगी सरकार से पूछा- बताएं अबतक उत्तर प्रदेश के कितने लोगों को रोजगार मिला
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ का शुभारंभ कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत की। सरकार का कहना है कि इसके जरिए सवा करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।

सरकार के इन दावों पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मनरेगा में जनता को नाममात्र के अस्थायी रोजग़ार का झुनझुना देने की जगह उप्र के मुख्यमंत्री ये बताएं कि तथाकथित ‘इंवेस्टर मीट्स’ और ‘डिफ़ेंस एक्सपो’ के बाद हुए कितने करार सच में बैंकों के सहयोग से ज़मीन पर उतरे हैं व उनसे कितनों को सच्चा रोजगार मिला है।’’ 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook