ब्रेकिंग न्यूज़

 एलजी के फैसले के खिलाफ भड़के आप विधायक, अतिशी बोलीं- जब हम घर पर ही ठीक हो सकते तो क्वारंटीन सेंटर क्यों जाएं?
दिल्ली में कोरोना मरीजों को 5 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन होनें के आदेश को लेकर दिल्ली के आप विधायकों और उप राजपाल में ठन गई है।आप विधायकों का कहना है कि जब कोरोना मरीज घर पर रहकर ठीक हो रहे हैं तो अनिवार्य क्वारंटीन की क्या जरूरत है। आप विधायक आतिशी का कहना है कि जब  कोरोना मरीज घर पर ठीक हो सकते हैं तो फिर क्वारंटीन करने की क्या जरुरत है।

वहीं, आप विधायक राघव चड्ढा  का कहना है कि उनकी विधानसभा के लोगों का कहना है कि क्वारंटीन किए जाने के डर से वो लोग अब कोरोना टेस्ट कराने से डर रहे हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है, स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में दोनो ही मुद्दों – प्राइवेट हॉस्पिटल के बेड्ज़ के रेट और होम आइसोलेशन ख़त्म करने के LG साहब के आदेश पर सहमति नहीं बनी, अब बैठक शाम को 5 बजे दोबारा होगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook