महबूबा मुफ्ती की बेटी ने कहा, मोदी सरकार ने गलवान में चीन को तोहफे में दी जमीन
नई दिल्ली : लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ के बहाने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 का मामला एक बार फिर से उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्या जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा इसलिए छीना गया था ताकि यहां की जमीन चीन को तोहफे के तौर पर दी जा सके.
इल्तिजा मुफ्ती आजकल अपनी मां महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल को संभाल रही हैं और उसी के जरिए देश दुनिया के घटनाक्रम पर अपनी राय रखती हैं.
इल्तिजा ने गलवान वैली में चीनी सेना की मौजूदगी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है. इसी के बहाने उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर सरकार पर हमला किया है.
इल्तिजा ने ट्वीट किया, "अनुच्छेद 370 को अवैध तरीके से खत्म किया गया ताकि यहां की जमीन ली जा सके और स्थानीय लोगों को शक्तिहीन किया जा सके. आज चीन ने गलवान घाटी को हथिया लिया है और भारत की सरकार इसे स्वीकार भी नहीं कर रही है, क्या जम्मू कश्मीर को इसलिए अलग किया गया ताकि यहां की जमीन चीन को तोहफे के तौर पर दी जा सके." गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के अवैध कब्जे को खत्म करने में भारतीय सेना के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं.


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment