DFCCIL ने वापस लिया चीनी कम्पनी को दिया रेल कॉन्ट्रैक्ट
नई दिल्ली : डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन ग्रुप कंपनी लिमिटेड के साथ किए गए अनुबंध को रद्द कर दिया है। रेल मंत्रालय के अधीन काम करने वाले डेडिकेटेड फ्राइट कॉरिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिगनल एंड कम्यूनिकेशंस ग्रुप कंपनी लिमिटेड को कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करने का बुधवार को ऐलान किया। रेलवे ने अनुबंध रद्द करने की मुख्य वजह लेटलतीफी बताई है। इस चीनी कंपनी को कानपुर से दीन दयाल उपाध्याय रेलवे सेक्शन के बीच 417 किमी के सेक्शन में सिग्नलिंग और टेलीकॉम का काम दिया गया था। इस प्रोजेक्ट की लागत 471 करोड़ रुपये थी।
रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिगनल एंड कम्यूनिकेशंस ग्रुप कंपनी लिमिटेड को कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने के 4 साल बीत जाने पर भी अभी तक सिर्फ 20 फीसदी काम ही कर पाई थी। काम बेहद धीमी गति से किया जा रहा था। चीनी कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट 2016 में दिया गया था। इसके साथ ही इस नोटिस में चीनी कंपनी से लोकल एजेंसियों से टाईअप ना करने का कारण भी दिया गया है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment