ब्रेकिंग न्यूज़

 जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के शोपियां स्थित तुर्कवंगाम में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के जवान शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इलाके में कुछ आतंकी छिपे थे जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया। अभी तक सेना ने 3 आतंकियों को इस एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, इसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना ने जिन तीन आतंकियों को ढेर किया है उनमे से एक का नाम कामरान जहूर मन्हास है। सेना की ओर से कहा गया है है कि कमांडिंग ऑफिसर 44 आरआर, कर्नल एके सिंह ने फोन कर कामरान से संपर्क करने की कोशिश की थी ताकि वह मुख्यधारा में वापस लौट आए। यही नहीं कर्नल उसके घर भी गए थे और उसके परिवार से बात की थी, लेकिन कामरान ने उनकी बात को अनसुना कर दिया और मुख्यधारा में वापस नहीं लौटा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook