बीजेपी ने औरंगाबाद महानगर पालिका में शिवसेना से गठबंधन तोड़ा
नई दिल्ली : एजेंसी
बीजेपी ने औरंगाबाद महानगर पालिका में शिवसेना से गठबंधन तोड़ लिया है। औरंगाबाद महानगर पालिका के डिप्टी मेयर और बीजेपी नेता विजय औताड़े ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन यहां 27 सालों से सत्ता पर काबिज था। बता दें कि 112 सीटों वाली महानगर पालिका में शिवसेना के 29 काउंसिलर हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के 22 काउंसिलर हैं। वहीं, कांग्रेस के 8 काउंसिलर हैं और एनसीपी के 4 काउंसिलर हैं, जबकि अन्य के 24 काउंसिलर इस महानगर पालिका में हैं।
बीजेपी का महानगर पालिका में शिवसेना से अलग होने का फैसला उद्धव ठाकरे की पार्टी के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़कर शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाया था। वहीं, बीजेपी ने गठबंधन तोड़ने का फैसला ऐसे समय लिया है जब औरंगाबाद महानगर पालिका का चुनाव होने में केवल 4 महीने शेष है।
बता दें कि बीजेपी और शिवसेना का विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस से मिलकर सरकार बनाई है और महाराष्ट्र में उद्धव सरकार है ।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment