सुशांत सिंह के मामा ने कहा – ‘कत्ल हो सकता है साजिश नजर आ रही है’, CBI जांच की मांग
मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब कई तरह की बातें कही जा रही हैं। अभिनेता के कई रिश्तेदारों को इस बात का यकीन नहीं है कि उन्होंने आत्महत्या की है। अभिनेता की मौत को लेकर हत्या किये जाने की बात उनके परिवार वाले कह रहे हैं। मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग भी उठ रही है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने उनकी हत्या किये जाने की आशंका जताई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘हमें नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की है। इस मामले में पुलिस को जांच करनी चाहिए। उसकी मौत के पीछे साजिश नजर आ रही है। उसका कत्ल हो सकता है। सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार और भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने साफ किया है कि अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई में होगा। उन्होंने कहा कि ‘हम मुंबई जा रहे हैं। उनकी अंत्योष्टि मुंबई में होगी। अभी तक विश्वास नहीं हो रहा कि वो अब नहीं है। अगर जरुरत पड़ी तो हम जांच की मांग भी करेंगे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता की बहन ने पुलिस को बयान दिया है कि सुशांत को पैसे की कोई परेशानी या दिक्कत नहीं थी। ना ही उन पर किसी तरह का कोई कर्ज़ था। रिपोर्ट्स के अुसार, पुलिस अभिनेता के बैंक अकाउंट्स की भी जांच करेगी। सुशांत के लैपटॉप और मोबाइल की भी पुलिस ने जांच की बात कही है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment