ब्रेकिंग न्यूज़

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए संबित पात्रा, मिले थे कोरोना के लक्षण

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती संबित पात्रा को रविवार देर रात को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि उनका कोरोना का टेस्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संबित पात्रा ने ट्वीट किया, 'आप सभी के आशीर्वाद और प्रार्थना के बल से मैं स्वास्थ्य लाभ कर अपने घर लौटा हूं. संपूर्ण रूप से ठीक होने में और थोड़ा वक्त लगेगा. आप सभी को आपके आशीर्वाद के लिए मेरा दंडवत् प्रणाम.'


बीते दिनों संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पात्रा के अस्पताल में भर्ती होने पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook