ब्रेकिंग न्यूज़

 वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ FIR दर्ज, BJP नेता ने की है शिकायत
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार की शिकायत पर शुक्रवार (5 जून) को वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ कथित तौर पर ‘‘सार्वजनिक गड़बड़ी पैदा करने वाले बयान देने’’ के लिए प्राथमिकी दर्ज की।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को दी गई शिकायत में भाजपा प्रवक्ता नवीन कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ पर आरोप लगाया कि वह यूट्यूब पर ‘‘द विनोद दुआ शो’’ के माध्यम से ‘‘फर्जी सूचनाएं फैला’’ रहे हैं। विनोद दुआ ने कहा, ‘‘पुलिस ने अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया है। इस समय मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता।’’ कुमार ने दुआ पर दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान ‘‘गलत रिपोर्टिंग’’ करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि दुआ ने कहा था, ‘‘केंद्र सरकार ने हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं किया।’’ कुमार ने यह भी आरोप लगाए कि दुआ ने प्रधानमंत्री को ‘‘कागजी शेर’’ बताया था।

नवीन कुमार की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि भादंसं की धारा 290, 505 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook