ब्रेकिंग न्यूज़

 सॉफ्टवेयर ने दिया गलत अलार्म, कर्नाटक के हम्पी में नहीं आया कोई भूकंप
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच शुक्रवार सुबह खबर आई कि झारखंड और कर्नाटक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, झारखंड के जमशेदपुर में आज सुबह 6.55 पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 बताई गई तो वहीं कर्नाटक के हिम्पी में भी आज सुबह 6.55 पर धरती हिलने लगी, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई, लेकिन अब खबर आ रही है कि कर्नाटक के हिम्पी में कोई भी भूकंप नहीं आया था, यह सॉफ्टवेयर द्वारा गलत अलार्म दिया गया था।

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र बेंगलुरु के वैज्ञानिक अधिकारी जगदीश ने कहा कि हम्पी में भूकंप की कोई घटना दर्ज नहीं की गई है, यह अवलोकन तुंगभद्रा बांध भूकंपीय वेधशाला, होस्पेट से किया गया है। कभी-कभी सॉफ्टवेयर के अलार्म का मतलब भूकंप का विश्लेषण स्पाइक्स से होता है और तब यह एक अमान्य रिपोर्ट देता है। यह एक ऐसी रिपोर्ट है जो राउंड पर होती है, इसे ऑटो-ट्रिगर घटना कहा जाता है, जो सॉफ्टवेयर द्वारा स्वचालित रूप से होती है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook