ब्रेकिंग न्यूज़

 झारखंड और कर्नाटक में लगे भूकंप के झटके

देश के दो अलग अलग राज्य भूकंप के झटकों से दहल उठे। शुक्रवार सुबह झारखंड के जमशेदपुर और कर्नाटक के हम्पी में भूंकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग सहम गए। हालांकि इस दौरान किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक कर्नाटक में आए भूकंप की तीव्रता 4.0 तो झारखंड में 4.7 तीव्रता रही। देश के दो अलग-अलग हिस्सों में मौजूद इन शहरों के बीच की दूरी करीब 1800 किमी. है,  लेकिन दोनों ही जगहों पर एक ही वक्त भूकंप आया। सुबह सबुह आए आए झटकों से दहशत का मा​हौल बन गया। डर से कुछ लोग जरूर घरों से बाहर निकल आए। 

दो दिन पहले भी दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व नोएडा रहा था। बता दें कि पिछले 55 दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाके में छह बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook