ब्रेकिंग न्यूज़

 गुजरात : राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो विधायकों ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संकट के बीच गुजरात में आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में तैयारी शुरू हो गई है। 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो विधायकों अक्षय पटेल और जीतू भाई चौधरी ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरे विधायक ने कहा है कि वह भी इस्तीफा देने जा रहे हैं। कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफा देने का बाद अब गुजरात में राज्य सभा सीटों का चुनाव रोचक हो गया है।

विधायकों के इस्तीफे की पुष्टि गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने की है। गुरुवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के दो विधायक अक्षय पटेल और जीतू भाई चौधरी ने स्वेच्छा से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है। बता दें कि अक्षय पटेल करजन सीट से और जीतू भाई चौधरी कपराडा सीट से कांग्रेस के विधायक थे। इस बीच कांग्रेस का मानना है कि काफी लंबे समय से उनका एक और विधायक संपर्क में नहीं है, अपुष्ट रिपोर्ट के मुताबिक वह भी कभी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook