ब्रेकिंग न्यूज़

 तिब्बत सीमा में पहाड़ियों पर सैन्य अभ्यास कर रहा है चीन
नई दिल्ली : लद्दाख में भारत और चीनी सेना के बीच अभी भी तनाव बना हुआ है और दोनों तरफ से भारी संख्या में जवान आमने-सामने हैं. ऐसे में चीन की ताजा हरकतों से लगता है कि वो किसी युद्ध की तैयारी कर रहा है. दरअसल चीन के ही अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन की सेना (Peoples Liberation Army) भारत से सटे तिब्बत सीमा में पहाड़ियों पर सैन्य अभ्यास कर रही है.  

चीनी सेना यह युद्ध अभ्यास रात के अंधेरे में कर रही है. ग्लोबल टाइम्स में इस खबर के छपने के बाद सोशल मीडिया में अंदेशा जताया जा रहा है कि चीन ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि किसी भी वक्त हर परिस्थिति के लिए उसकी सेना पूरी तरह तैयार रहे. हालांकि चीन की हर गतिविधि पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की भी पैनी नजर बनी हुई है.

चीनी सेना यह सैन्य अभ्यास समुद्र तल से 4700 मीटर की ऊंचाई पर कर रही है. जानकारी के मुताबिक रात में किए गए इस युद्ध अभ्यास में पूरी बटालियन ने तिब्बत की तंग्गुलिया माउंटेन की तरफ लक्ष्य साधकर अभ्यास किया.


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook