ब्रेकिंग न्यूज़

 J&K : पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर किए 3 आतंकी
पुलवामा। जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं। एनकाउंटर दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले के कंगन इलाके में चल रहा था। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की ओर से बताया गया है कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। फिलहाल इस मामले में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है।

30 मई को सुरक्षाबलों ने पुलवामा के त्राल इलाके में जैश के चार आतंकियों को ढेर किया था। वहीं, मंगलवार को कुलगाम जिले के खुड़वानी के वनपोरा इलाके में एक एनकाउंटर हुआ था। इस एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर हुए थे। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की तरफ से बताया गया कि दोनों आतंकियों के परिवार वालों को बुलाकर उनसे सरेंडर की अपील करवाई गई। इसके बाद भी आतंकी नहीं माने तो सुरक्षाबलों की तरफ से भी सरेंडर करने की अपील की गई थी। मुठभेड़ से पहले आतंकियों को कई बार सरेंडर करने के मौके दिए गए और जब आतंकी नहीं माने जो सुरक्षाबलों को कार्रवाई करनी पड़ी। कुलगाम एनकाउंटर में सेना की 1 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के अलावा जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की टीम भी शामिल थी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook