ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरोना वायरस : पिछले 24 घंटों के अंदर सामने आए 8909 नए केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रिकॉर्ड रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और मरीजों की संख्या अब 2 लाख के पार पहुंच गई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले महज 24 घंटों के भीतर ही कोरोना वायरस के 8,909 नए मामले सामने आए हैं, जो अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 207,615 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर ही कोरोना वायरस 217 लोगों की जान भी ले चुका है और मृतकों की संख्या बढ़कर 5,815 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा और अभी तक कुल 100,303 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस फिलहाल 101,497 हैं। इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया था देश में कोरोना वायरस के मरीजों की रिकवरी दर 48.07 फीसदी तक पहुंच गई है, जो एक राहत देने वाला संकेत है। लव अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश मृत्यु दर 2.82 फीसदी है, जो पूरी दुनिया में सबसे कम है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook