राजस्थान में ऑटो व टैक्सी संचालन की मिली इजाजत
जयपुर : राजस्थान सरकार ने सोमवार को इस बात की घोषणा की है कि रेड-जोन में भी ऑटो-रिक्शा और टैक्सी के संचालन की अनुमति दे दी है। इसके अलावा राज्य सरकार ने गुटखा, पान मसाला और तम्बाकू उत्पादों की बिक्री की भी अनुमति दे दी है। हालांकि गुटखा और तम्बाकू उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार ने यह नियम जारी किया है कि इन्हें खाकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूक सकते हैं, इसके गैरकानूनी करार दिया गया है और यह एक दंडनीय अपराध होगा। लॉकडाउन के चौथे चरण में राज्य सरकार ने राहत देते हुए टैक्सी समेत ओला व ऊबर और ऑटो रिक्शा के संचालन की अनुमति दे दी है। इस संचालन की अनुमति इस शर्त के साथ दी गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इसके अलावा राज्य के पब्लिक पार्क को भी खोला जा रहा है। जानकारी के अनुसार पब्लिक पार्क को सुबह 7 बजे से शाम के 6.45 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है। बता दें कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में इस सभी गतिविधियों की इजाजत पहले ही दी जा चुकी है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment