ब्रेकिंग न्यूज़

 हैकर्स ने शिवसेना की वेबसाइट हैक कर दी भारत को धमकी, लिखा Catch if you can
दिल्ली 

पाकिस्तान की तरफ से शिव सेना पंजाब की अधिकृत वैबसाइट को हैक कर उस पर पाकिस्तान का झंडा लगाने का समाचार है। इसके अलावा हैकरों ने वैबसाईट पर एक संदेश लिखकर देश की सेना से निपटने की धमकी भी दी है। इसका पता चलते ही शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली ने साइट का स्क्रीनशाट लेकर पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता तथा एस.एस.पी. के ध्यान में लाया।

जिसके बाद साइबर सैल ने भेजा हुआ संदेश हटा दिया, पर थोड़ी देर बाद फिर वही संदेश दिखाई देने लगा। श्री घनौली तथा राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन ने पंजाब सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है। घनौली ने कहा कि हैक किए पेज पर इंडिया के क्रैश किसी जहाज के मलबे पर कुछ पाकिस्तानी युवक पैर रखकर खड़े हैं तथा हमारे जांबाज अभिनंदन के साथ मारपीट कर ले जाते व चोटिल अवस्था के चित्र भी लगाए गए हैं। शिवसेना नेताओं ने कहा कि बलोचिस्तान को लेकर सेना के किसी मेजर को धमकी दी गई।

धमकी में कहा गया है कि कारगिल के दौरान सेना के मृतकों को लकड़ी कफन नहीं मिली थी, अगर अब कुछ हुआ तो जमीन नहीं मिलेगी। इसके नीचे पाकिस्तन जिंदाबाद, मेजर बिलाल (टीम पी.सी.ई.) लिखा है तथा सबसे नीचे लिखा है कैच इफ यू कैन एट होटमेल.कॉम। घनौली व टंडन ने कहा कि वैबसाइट की केंद्रीय एजेंसियों को जांच करनी चाहिए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook