ब्रेकिंग न्यूज़

 लद्दाख में भारत-चीन के बीच और बढ़ी तनातनी, दोनों ने तैनात किए अतिरिक्त जवान
नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। चीनी और भारतीय सेना के स्थानीय मिलिट्री कमांडरों के बीच हाल ही में पांगोंग सो में दोनों सेनाओं के बीच सीमा पर हुई तनातनी को लेकर बैठक हुई। बताया गया है कि इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला और बीजिंग ने भारत पर अपनी सीमा के अंदर निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए जरूरी कार्रवाई की बात कही है। पांगोंग सो वही इलाका है, जहां दो हफ्ते पहले दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं।

चीन का कहना है कि भारतीय सेना लद्दाख के पास चीनी सीमा में स्थित बाइजिंग और लुजिन दुआन सेक्शन में अवैध रूप से प्रवेश कर गई, जिससे चीन की बॉर्डर पैट्रोल टीम को गश्त करने में दिक्कते आई हैं। चीन का आरोप है कि भारत खुद ही सीमाई इलाकों की यथापूर्व स्थिति बदलना चाहता है। इस मामले पर जहां सेना और विदेश मंत्रालय की ओर से चुप्पी साधी गई है, वहीं नई दिल्ली के अफसरों ने इसे कोरोना से लड़ाई के मद्देनजर अति-संवेदनशील स्थिति बताया है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के अनुसार भारत ने अपनी सीमा के अंदर आने वाले गलवन रिवर एरिया में निर्माण कार्य जारी रखा है, जिस पर चीन कई बार आपत्ति जता चुका है और अब दोनों ही तरफ से इस जगह से लगी सीमाओं पर सेना की तैनाती की जा रही है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook