ब्रेकिंग न्यूज़

 मथुरा के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में हुए 21 लाख की बैंक डकैती के मामले में महिला समेत 5 लोग गिरफ्तार
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े हुई 21 लाख की डकैती का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों सहित एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई रकम में से करीब 17 लाख की बरामदगी कर ली है। जिन छह टीमों ने लूट के आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है, उनको 50,000 रु इनाम देने की घोषणा की गई है।

पुलिस के मुताबिक, मथुरा के सदर बाजार स्थित आर्यावर्त बैंक में मंगलवार को दिन के करीब 2.30 मिनट पर चार युवक गमछे से चेहरा छुपाए हुए अंदर घुसे। लंच के बाद का समय था और बैंक में तीन कर्मचारी मौजूद थे। असलहे से लैस लुटेरों ने बैंक कर्मियों को डराकर लाखों की रकम लूट ली और जिस बाइक से आए थे, उसी से फरार हो गए। घटना दिनदहाड़े हुई थी इसलिए जैसे ही सूचना पुलिस के पास पहुंची, उसके होश उड़ गए। मौके पर एसएसपी समेत अन्य आलाधिकारी पहुंचे और घटना के जल्द खुलासे की बात कही।

वारदात की जगह पर आगरा जोन के आईजी सतीश गणेश भी पहुंचे थे। उन्होंने लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमें बना दीं। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनता और बैंककर्मियों से जानकारी जुटाते हुए पुलिस की छह टीमों ने इस घटना का अनावरण किया है। अपराध को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा गया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई रकम के अलावा चार तमंचे, 11 कारतूस, बाइक और बैंक के दस्तावेज जब्त किए हैं। एसएसपी ने कहा कि घटना की आगे जांच चल रही है और बाकी रकम की भी बरामदगी की जाएगी। साथ ही अगर इसमें अन्य कोई शामिल है तो उसका भी पता लगाया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook