ब्रेकिंग न्यूज़

 नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन पर JDU में फूट, प्रशांत किशोर के बाद अब पवन वर्मा ने भी जताई नाराजगी
पटना/नई दिल्ली 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) द्वारा लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किए जाने पर पार्टी अब एक सुर में नहीं सुनाई दे रहे हैं। बिहार में एनडीए की सहयोगी जेडीयू में बिल के समर्थन को लेकर विरोध के सुर तेज हो गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बाद अब जेडीयू प्रवक्ता पवन वर्मा ने भी बिल पर विरोध दर्ज किया है। पवन वर्मा ने ट्वीटर पर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से अपील की है कि वह इस पर समर्थन करने के फैसले पर एक बार फिर से विचार करें।

जेडीयू प्रवक्ता पवन वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं नीतीश कुमार से अपील करता हूं कि राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के समर्थन पर पुनर्विचार करें। यह बिल असंवैधानिक, भेदभावपूर्ण और देश की अखंडता और सौहार्द के खिलाफ है। इसके अलावा इस बिल का समर्थन जेडीयू के सेक्युलर सिद्धांतों के खिलाफ जाना भी है। गांधी जी इस बिल का पूरी तरह विरोध करते।’

बता दें कि, इसके पहले नीतीश कुमार के कभी सबसे नजदीक रहे जेडीयू नेता और राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी इस बिल को पार्टी को मिले समर्थन पर निराशा जताई है। प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘जदयू के नागरिकता संशोधन विधेयक को समर्थन देने से निराश हुआ। यह विधेयक नागरिकता के अधिकार से धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। यह पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द पहले पन्ने पर तीन बार आता है। पार्टी का नेतृत्व गांधी के सिद्धांतों को मानने वाला है।’


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook