ब्रेकिंग न्यूज़

 कर्ज उतारने के लिए अनिल अंबानी ने दो बिजली कंपनियों की 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया
नई दिल्ली : रिलायंस ग्रुप के मुखिया अनिल अंबानी ने कर्ज से निपटने के लिए अब अपनी दो बिजली कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है। अब तक उनकी इन कंपनियों में हिस्सेदारी के लिए ब्रूकफील्ड एसेट मैनेजमेंट, ग्रीनको एनर्जी, टॉरेंट पावर समेत 8 कंपनियां दिलचस्पी दिखा चुकी हैं। अनिल अंबानी ने दिल्ली में बिजली वितरण का काम कर रहीं BSES राजधानी और यमुना डिस्कॉम्स को की हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है। Mint की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप का हिस्सा रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी इन दोनों कंपनियों को बेचने के लिए केपीएमजी को हायर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक अनिल अंबानी ने इन कंपनियों को बेचने के लिए केपीएमजी को उपयुक्त खरीददार तलाशने और डील कराने की जिम्मेदारी दी है।

अनिल अंबानी इन दोनों ही कंपनियों में 51 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने का प्लान बना रहे हैं। राजधानी दिल्ली में दोनों कंपनियों के मिलाकर 44 लाख ग्राहक हैं। बिजली कंपनी बेचने का अनिल अंबानी का यह पहला फैसला नहीं है। इससे पहले वह मुंबई में अपनी बिजली वितरण कंपनी को अडानी ग्रुप की अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड को बेच चुके हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook