अर्नब गोस्वामी की FIR रद्द करने के मामले में लगी याचिका पर SC में हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित
नई दिल्ली: रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की ओर से दायर याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। ये याचिका हाल ही में मुंबई में दायर हुई FIR को रद्द करने के लिए दायर की गई थी। इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया। साथ ही अर्नब गोस्वमी की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार रहेगी। इससे पहले कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे।
दरअसल दो मई को अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मुंबई में एक मामला दर्ज करवाया गया था। ये मामला 14-15 तारीख को प्रसारित हुए उनके कार्यक्रम को लेकर दर्ज किया गया था। जिस वजह अर्नब गोस्वामी के वकील हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। साथ ही इस FIR को रद्द करने की मांग की। इस याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। साथ ही उनको दी गई सुरक्षा की अवधि को आगे बढ़ा दिया।
Leave A Comment