ब्रेकिंग न्यूज़

 योगी सरकार ने CMO मुकेश वत्‍स को हटाया
आगरा। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3467 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा आगरा में 756 केस सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा में कोरोना के बेकाबू होने के बाद सीएमओ डॉ. मुकेश वत्‍स को हटा दिया है। उनकी जगह अब ये जिम्‍मेदारी डॉ. आरसी पांडे संभालेंगे। बता दें, ताजनगरी में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है। डीएम के साथ सीएमओ को इसका जिम्‍मेदार ठहराने के साथ इन्‍हें हटाने की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, मेरठ व कानपुर पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।

आगरा में रविवार को कोरोना संक्रमित के 9 नए मामले सामने आए, जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 752 पहुंच गया है। 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद अब तक 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज आधा दर्जन के लगभग कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित के ठीक होने वाले वालों की संख्या 326 हो चुकी है, जबकि अब कुल वर्तमान में कोरोना संक्रमित के 401 मरीज है, जिनका इलाज किया जा रहा है। आगरा डीएम पीएम सिंह द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या 44 है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook