ब्रेकिंग न्यूज़

 केंद्र के निर्देशों का हुआ उल्लंघन, पूर्वी दिल्ली में बंद हुई सभी शराब की दुकानें
नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. देश के कुछ राज्य इससे अत्यधिक प्रभावित हैं. वायरस की रोकथाम के लिए दूसरी बार लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. इस केंद्र सरकार ने कई मामलों में रियात भी दी है. इसी के मद्देनजर आज देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार के निर्देश के बाद शराब कि दुकानें भी खोली गईं. राजधानी दिल्ली के सभी 11जिले रेड जोन हैं लेकिन आज यहां भी शराब कि दुकानें खोल दी गईं.

लगभग डेढ़ महीनें बाद जब राजधानी में शराब कि दुकानें खुलीं तो दुकानों हुजूम उमड़ पड़ा. शराब लेने के लिए सुबह से हजारों लोगों की लंबी कतारे लगी रहीं. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रही और किसी प्रकार की कोई अप्रीय घटना न हो इसलिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस बीच पुलिस प्रशासन ने पूर्वी दिल्ली में खुली सभी शराब कि दुकानों को पूरी तरह से बंद करवा दिया है.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook