ब्रेकिंग न्यूज़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 01 करोड़ 23 लाख 50 हजार रूपए की घोषणा की

 

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

ग्राम बदराडीह बाघूटोला और ग्राम प्रभाटोला को दी विकास कार्यो की सौगात

 

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्राम बदराडीह बाघूटोला, खुर्सीपार, जैताटोला में आयोजित रामधुनी कार्यक्रमों में शामिल हुए

रायपुर : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अपने कबीरधाम जिले के प्रवास के दौरान ग्राम बदराडीह बाघूटोला, खुर्सीपार और जैताटोला में आयोजित रामधुनी कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामवासियों के साथ भजन-कीर्तन में भाग लेकर भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जिले तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास, समृद्धि, खुशहाली और क्षेत्रवासियों की प्रगति के लिए भगवान राम से आशीर्वाद मांगा।

Open photo

उन्होंने कहा कि रामधुनी जैसे धार्मिक आयोजन समाज को एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा जैताटोला और ग्राम प्रभाटोला सतनाम धुनी, सतनाम झूला कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्हानें बाबा गुरूघासी दास से आर्शीवाद प्राप्त किया। उपमुख्यमंत्री  श्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर विभन्न निर्माण कार्यो के लिए 01 करोड़ 23 लाख 50 हजार रूपए की घोषणा की।

Open photo

उपमुख्यमंत्री  श्री विजय शर्मा ने बदराडीह में सामुदायिक भवन भोयरा मरार पटेल समाज के लिए 20 लाख, सीसी रोड़ निर्माण के 7 लाख, बाघूटोला में सामुदायिक भवन के 6.50 लाख, जैताटोला में मंगल भवन के लिए 7.50 लाख, समुदायिक भवन के लिए 7.50 लाख, मुक्तिधाम शेड के लिए 4 लाख, मुक्तिधाम में प्रतीक्षालय निर्माण के लिए 4 लाख, ग्राम प्रभाटोला में सीसी रोड, मुक्तिधाम शेड, रिटर्निंग वाल और नाली सहित अलग अलग निर्माण कार्य के लिए 67 लाख रूपए की घोषणा की। विकास कार्यो की सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री के प्रति ह्दय से आभार प्रकट किया।

Open photo

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गांव में विकास की नई गाथा लिख रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और किसान कल्याण जैसे क्षेत्रों में लगातार योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रगति तभी संभव है जब समाज के सभी वर्गों को समान अवसर मिले और धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। उपस्थित ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्री रामकुमार भट्ट, श्री गोपाल साहू सहित  जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook