ब्रेकिंग न्यूज़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने विजेताओं को दी बधाई

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

छत्तीसगढ़ के 25 जांबाज होंगे सम्मानित

वीरगति को प्राप्त तीन जवानों को मरणोपरांत वीरता पदक

राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, छत्तीसगढ़ पुलिस के साहस को मिला राष्ट्रीय गौरव

रायपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा देश के उन पुलिस अफसरों और जवानों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय दिया हो। इस बार छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का अवसर है, जब 25 पुलिस अफसरों और जवानों का नाम वीरता पुरुस्कार, प्रेसिडेंट पुलिस पुरुस्कार और सरहानीय सेवा पदक के लिए चयनित हुआ है। इनमें तीन ऐसे वीर सपूत भी हैं, जिन्होंने साहसिक कार्रवाई में अपने प्राणों की आहुति दी है और उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

सम्मानित होने वालों में श्री हिमांशु गुप्ता (डीजी जेल), श्री ध्रुव गुप्ता (आईजी), श्री प्रशांत कुमार ठाकुर (आईपीएस), श्रीमती श्वेता राजमणि (कमांडेंट), श्री रवि कुमार कुर्रे (एसपी), श्रीमती कौशल्या भट्ट (इंस्पेक्टर), श्री रोहित कुमार झा (इंस्पेक्टर), श्री कमलेश कुमार मिश्रा (इंस्पेक्टर), श्री डालसिंह नामदेव (प्लाटून कमांडर), श्री दिलीप कुमार सिन्हा (कंपनी कमांडर) और श्री सुशील कुमार बरुवा (एएसआई) शामिल हैं।

इसके अलावा श्री सुनील शर्मा (आईपीएस), श्री संजीव कुमार मदिले (सब-इंस्पेक्टर), श्री मड़कम, श्री मड़कम, श्री मड़कम, श्री बरसे हूंगा, श्री रोशन गुप्ता (सिपाही), श्री रामू राम नाग (एएसआई), श्री कुंजाम जोग (सिपाही) और श्री वनजाम भीमा (सिपाही), श्री सूरज कुमार मरकाम (सिपाही), श्री मांडवी सन्नू (सिपाही), श्री करौद सिंह (कंपनी कमांडर), और श्री पुरुषोत्तम देवांगन (सिपाही) को भी वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सभी चयनित अफसरों और जवानों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि हमारे जांबाज देश के सर्वोच्च स्तर पर सम्मान पा रहे हैं। वीरगति को प्राप्त जवानों की शहादत अमर है, उनकी बहादुरी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook