ब्रेकिंग न्यूज़

महिला प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों हेतु नगद निकासी की तिथि निर्धारित

     कोरिया 2 अप्रैल 2020/ भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देश अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिला हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जनधन बैंक खातों में माह अप्रैल 2020 की राशि 500 रू. प्रतिखाते के मान से दिनांक 02 अप्रैल 2020 को अंतरित की जायेगी।

     जिले के एलडीएम ने आज यहां बताया कि बैंक खाते से उक्त राशि के आहरण हेतु खाते की अंतिम संख्या के आधार पर तिथि निर्धारित की गई है। जिन महिला प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों के खाता संख्या के अंत में शून्य (0) अथवा एक (1) है, उनके लिए 03.04.2020 को नगद निकासी हेतु तिथि निर्धारित की गई है। खाता संख्या के अंत में दो (2) अथवा तीन (3) है, उनके लिए 04.04.2020 को नगद निकासी हेतु तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह खाता संख्या के अंत में चार (4) अथवा पांच (5) वाले खाताधारकों के लिए 07.04.2020,  खाता संख्या के अंत में छह (6) अथवा सात (7) वाले खाताधारकों के लिए 08.04.2020 तथा खाता संख्या के अंत में आठ (8) अथवा नौ (9) वाले खाताधारकों के लिए 09.04.2020 की तिथि नगद निकासी हेतु निर्धारित की गई है। बैंक सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक परिचालित होंगे। दिनांक 09 अप्रैल के बाद लाभार्थी किसी भी तारीख को सामान्य बैंकिंग अवधि के अनुसार शाखा या बीसी से सम्पर्क कर अपने खाते से राशि आहरित कर सकेंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook