ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा के मंडी प्रांगण मे प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक लगेगा बाजार,
बेमेतरा के मंडी प्रांगण मे प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक लगेगा बाजार,
बाजार मे सोसल डिस्टेंस बनाते हुए करें खरीददारी: कलेक्टर
बेमेतरा 29 मार्च 2020:- विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित किया गया है। तथा राज्य शासन द्वारा भी कोरोना वायरस के फैलाव को एवं जन सामान्य में जागरूकता लाने हेतु कई कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते संपूर्ण बेमेतरा जिले में भी धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता प्रभावशिल है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अनंत तायल एक संशोधित आदेश जारी करते हुए कहा की जिले मे लॉकडाउन की स्थिति होने के कारण  जिले में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः जिले के लोगों को समय पर राशन सामग्री एवं सब्जी बाजार  की सुविधा हेतु  बाजार के प्रारंभ होने के  समय में आंशिक संशोधन करते हुए,  जन सुविधा हेतु सब्जी बाजार खुलने एवं बंद होने का समय प्रातः 8ः00 से सायं 5ः00 बजे तक मंडी प्रांगण बेमेतरा में निश्चित किया गया है। तथा लोगो से अपील की है की बाजार मे सामग्री के दौरान सोसल डिस्टेंस ( सामाजिक अलगाव ) के नियम को ध्यान मे रखा जाये द्य और एक दूसरे से दुरी बनाते हुए नियमों का पालन किया जाये ।
     

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook