ब्रेकिंग न्यूज़

सुशासन तिहार बना सामाजिक समरसता की मिसाल

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

बरसों से सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे पांच लोगों को समाज ने फिर से अपनाया

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के माध्यम से एक ओर जहां लोगों की मांगों और समस्याओं का तत्परता से निराकरण हो रहा है वहीं दूसरी ओर इसके जरिए सामाजिक सरोकार को भी बढ़ावा मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ जिले के ग्राम पंचायत बूटीपाली के आश्रित ग्राम हेड़सपाली में देखने और सुनने को मिला। इस गांव में लंबे समय से सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे पांच लोगों को सुशासन तिहार में ग्रामीणों की सहमति से पुनः समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया।
 
Open photo

सुशासन तिहार के चलते इस गांव में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष जब यह मामला आया तो गांव के सरपंच सहित बड़े बुजुर्गो की बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों और गांव के वरिष्ठजनों ने संबंधित पक्षों को आपसी रंजिश और गलती को भुलाकर सद्भाव और भाईचारे के साथ रहने की अपील की, जिसका असर यह हुआ कि समाज से बहिष्कृत लोगों को फिर से समाज में मिला लिया गया। 

सुशासन तिहार के माध्यम से हुई इस पहल ने न केवल सामाजिक सद्भाव को मजबूत किया, बल्कि पीड़ित व्यक्तियों के जीवन में भी नई उम्मीद और आत्मविश्वास का भी संचार किया। ग्रामवासियों ने प्रशासन के इस प्रयास का स्वागत करते हुए भविष्य में सामाजिक एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook