ब्रेकिंग न्यूज़

 आर्थिक तबाही आ रही है और मोदी सरकार सिर्फ बेवकूफ बना रही है
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि देश में आर्थिक तबाही आ रही है, लेकिन सरकार कुछ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यही स्थिति रहती है तो अगले छह महीनों में देश के लोगों को ‘अकल्पनीय पीड़ा' का सामना पड़ेगा. गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘आर्थिक तबाही आ आ रही है. यह सुनामी की तरह है. भारत को न सिर्फ कोरोना वायरस, बल्कि आ रही आर्थिक तबाही को लेकर तैयारी रखनी चाहिए.' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं बार-बार आगाह करते आ रहा हूं. लेकिन सुना नहीं जा रहा है. सरकार सिर्फ बेवकूफ बना रही है.'' उन्होंने दावा किया कि अगर यही स्थित रही तो लोगों को अगले छह महीनों में अकल्पनीय पीड़ा से गुजरना पड़ेगा.

बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में नरेन्द्र मोदी सरकार पर देश के 50 बड़े बैंक रिण चूककर्ताओं को बचाने का आरोप लगाया तो वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और कुछ लोग अपने पापों को दूसरों के सिर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं जो कि हम होने नहीं देंगे.  राहुल गांधी को प्रश्नकाल में अनुपूरक प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं दिए जाने पर कांग्रेस सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसके विरोध में आसन के समक्ष आकर नारेबाजी भी की.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook