ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरोना : मुंबई में 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, देश में तीसरी मौत
नई दिल्ली 

दुनियाभर में हाहाकार मचाने वाले कोरोना ने भारत में भी धीरे-धीरे पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है। भारत में अब तक कुल 128 मामले सामने आ चुके हैं। नोएडा के दो नए मामले सामने आए हैं। वहीं लद्दाख के 3, जम्मू-कश्मीर 3, पंजाब 1, दिल्ली 7, राजस्थान 4, कनार्टक 10, केरल 25, तमिलनाडु 1, आंध्र प्रदेश 1, तेलंगाना 3, महाराष्ट्र 39, ओडिशा 1, उत्तर प्रदेश 13, हरियाणा 14, उत्तराखंड कोरोना का 1 केस सामने आया है. इसमें से दो की मौत हो गई, जबकि 13 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र की 3 साल की बच्ची भी कोरोना की चपेट में आ गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए समन्वित एवं एकजुट कदम उठाए जा रहे हैं और लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डाक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान सराहनीय है। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook