महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पास, नाना शंकरसेठ टर्मिनस के नाम से जाना जाएगा मुंबई सेंट्रल स्टेशन
मुंबई: मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर नाना शंकर सेठ टर्मिनस करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. महाराष्ट्र विधानसभा ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को पास कर दिया. महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज शिवसेना लंबे समय से मुंबई सेंट्रल का नाम बदलकर शंकरसेठ के नाम पर करने की मांग कर रही थी. शुक्रवार को प्रस्ताव विधानसभा में पारित हो गया. जगन्नाथ शंकरसेठ एक उद्योगपति और शिक्षाविद् थे. वह भारत की पहली रेलवे कंपनी के पहले निदेशकों में से एक थे.
बता दें कि शिवसेना लंबे समय से मुंबई समेत अन्य लोकल रेलवे स्टेशन के नामों का बदलने की मांग कर रही थी. उसका तर्क है कि ये नाम ब्रिटिश काल के हैं और इनको स्थानीय नाम देने की जरूरत है. इसको लेकर साल 2017 में शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की थी.


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment