ब्रेकिंग न्यूज़

 महाराष्ट्र में 400 शिवसैनिको ने छोड़ा पार्टी का साथ, भाजपा में शामिल

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने मिलकर राज्य में सरकार बनाई है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने हैं। लेकिन शिवसेना का कांग्रेस से हाथ मिलाना कुछ शिवसैनिकों को पंसद नहीं आया। मुंबई के धारावी में पार्टी को झटका देते हुए 400 शिवसैनिकों ने भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले एक कार्यकर्ता ने कहा कि शिवसेना ने हिंदू विरोधी दलों के साथ गठबंधन कर लिया है।

रमेश नदेशन ने कहा कि शिवसेना ने भ्रष्ट और हिंदू विरोधी पार्टियों के साथ गठबंधन कर लिया है। इसलिए हम लोगों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने के ऐलान के बाद जिस दिन उद्धव ठाकरे को महा विकास अघाड़ी का नेता चुना गया था, तब भी उनके करीबी माने जाने वाले रमेश सोलंकी ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया था।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook