ब्रेकिंग न्यूज़

 जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला पर लगा पीएसए हटाया गया, होंगे रिहा !
दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को रिहा किया जाएगा. खबरों के मुताबिक उन पर लगा जन सुरक्षा कानून (कानून) हटा दिया गया है. 83 साल के फारुक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर की एक और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पिछले साल पांच अगस्त से हिरासत में हैं. इसी महीने सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था. इन सभी नेताओं पर बाद में पीएसए लगा दिया गया था.

पीएसए उन लोगों पर लगाया जा सकता है जिन्हें सुरक्षा और शांति के लिए खतरा माना जाता हो. यह पहली बार था जब कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों पर लगने वाला पीएसए मुख्यधारा के नेताओं पर लगा. 1978 में जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला ने इस कानून को लागू किया था. 2010 में इसमें संशोधन किया गया था जिसके तहत बगैर ट्रायल के ही कम से कम छह महीने तक किसी को भी हिरासत में रखा जा सकता है. राज्य सरकार चाहे तो इस अवधि को बढ़ाकर दो साल तक भी किया जा सकता है.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook