ब्रेकिंग न्यूज़

 कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में आई प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना ने दिया राज्यसभा का टिकट, वरिष्ठ नेता ने कसा तंज
मुंबई : शिवसेना ने महाराष्ट्र से राज्यसभा सीट के लिए प्रियंका चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया है। चतुर्वेदी कांग्रेस छोड़कर अप्रैल 2019 में शिवसेना में शामिल हुई थीं, वे उनके साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को बहाल करने के कांग्रेस के फैसले से खफा थीं। प्रियंका चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाये जाने से पार्टी के अंदर नाराजगी देखी जा रही है, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं औरंगाबाद से पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा है, खैरे ने तंज कसते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे की शिवसेना को शायद उनके जैसे पुराने नेताओं की जरूरत नहीं है और प्रियंका चतुर्वेदी हिंदी-अंग्रेजी अच्छा बोलती हैं, अच्छा हैं संसद में प्रभावी तरीके से मुद्दों को रख सकेंगी, हमारा क्या है, हम तो अपना काम करते ही रहेंगे। महाराष्ट्र में सात राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होगा। 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook