ब्रेकिंग न्यूज़

 हरियाणा ने कोरोना वायरस को घोषित किया 'महामारी'
चंडीगढ़ : पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता व्यक्त की है। कोरोना वायरस का असर हिंदुस्तान में बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक भारत में इस वायरस के 60 केस सामने आ गए हैं। इसी खतरे को देखते हुए हरियाणा ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। हरियाणा भारत का पहला राज्य है जिसने इसे महामारी घोषित किया है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ट्विटर पर इसका ऐलान किया। ट्विटर पर अनिल विज ने लोगों से सार्वजनिक सभाओं में शामिल होने, एक जगह अधिक मात्रा में इकट्ठा होने से मना किया है। बता दें कि बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया था। बता दें कि हरियाणा में अबतक कोरोना वायरस के कुल 14 केस सामने आए हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook