ब्रेकिंग न्यूज़

दंतेवाड़ा में  मोतियाबिंद  ऑपरेशन में  लापरवाही  पर राज्य  सरकार की  बड़ी  कारवाई

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

नेत्र  सर्जन  सहित  तीन तत्काल  प्रभाव  से निलंबित
 
रायपुर  : सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान लापरवाही बरतने वाले एक डॉक्टर सहित नेत्र सहायक अधिकारी और स्टाफ नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। नेत्र सर्जरी के दौरान मोतियाबिंद सर्जरी के निर्धारित  प्रोटोकॉल का समुचित पालन नहीं किए जाने के कारण राज्य सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए प्रथम दृष्टया दोषी पाए  जाने पर डॉ गीता नेताम नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर नेत्र सहायक अधिकारी सुश्री दीप्ति टोप्पो और स्टाफ नर्स श्रीमती ममता वैदे को भी निलंबित किया गया है। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook