ब्रेकिंग न्यूज़

 पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मधुमेह के मरीज की मौत हो गई। वह सऊदी अरब से लौटा था और उसे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, जनारुल हक को सर्दी-जुकाम और बुखार था। अस्पताल प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि जनारुल हक के खून और लार के नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। हालांकि, ऐसी आशंका है कि उसकी मौत संभवत: मधुमेह से हुई है। वह सऊदी अरब से घर लौटा था और पिछले- तीन-चार दिनों से इंसुलिन लेने के पैसे नहीं थे, जबकि उसको सर्दी-बुखार और जुकाम भी था। शनिवार को जनारुल को मुर्शिदाबाद जिले के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने कहा कि वे जनारुल हक की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना वायरस से जनारुल हक के मरने की संभावना बहुत कम है। वहीं, अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक, जनारुल हक के अंतिम संस्कार के दौरान भी सावधानी बरती जाएगी। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अभी तक कोरोना वायरस के 40 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook