मरदा के बाड़े में 14 मवेशियों की मौत का मामला...
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तहसीलदार लवन का प्रतिवेदन दिनांक 02.08.2024
बलौदा बाज़ार : उपर्युक्त विषयांतर्गत लेख है कि तहसीलदार लवन से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार आज दिनांक को ग्राम मरदा के पटवारी व कोटवार द्वारा बताया गया कि ग्राम मरदा में एक निजी बाडे के कमरे में कुछ गाय मृत पडी हुई है। तहसीलदार लवन द्वारा स्थल का मौका जांच किया गया, साथ में पशु चिकित्सा विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी व पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीण मौजूद थे, मौके पर एक निजी बाडा जो प्रमोद केडिया का है, जिसमें एक मंदिर व दो छोटे कमरे है, जिसके एक कमरे में मृत मवेशियों का शव अस्त व्यस्त पडा हुआ था,

ग्रामीण से पूछताछ करने पर पाया गया कि ग्रामवासियों द्वारा एक समिति का गठन किया गया है, जो खेतों में पशुओं के ना घुमने हेतु देखरेख करते है, वे ही गायों की देखभाल करते थे, बताया गया कि अवारा मवेशियों को उस निजी बाडे में अस्थायी रूप से रखते थे तथा अगले सुबह मवेशियों को गौठान ले जाते थे, ग्रामीणों ने बताया कि कुछ मवेशी कमरे के भीतर कब चले गए व उन्हें बाहर से किसने बंद किया,
इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। आज जब आस-पास में बदबू ज्यादा फैली तो उक्त कमरे को खोलकर देखने पर घटना स्थल पर 14 गाय मृत पाये गये, जिसके संबंध में थाना प्रभारी लवन द्वारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 ज झ एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण नियम 2014 की धारा 09 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment