ब्रेकिंग न्यूज़

 छत्तीसगढ़ क्लब में भी किया गया योगाभ्यास
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

अस्थिरोगों के निवारण के लिए लाभदायक

करोना काल में भी ऑनलाइन किया गया था योगाभ्यास

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने क्लब में एक छत्तीसगढ़ क्लब के सभागृह में आज योगाभ्यास किया गया। क्लब के सचिव श्री देव सेनापति ने कहा कि योग  का उद्देश्य  शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों के प्रति लोगों को जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है । 
 
Open photo
 
Open photo

वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल वर्मा ने योग के संबंध में स्वयं के अनुभवों को साझा किया और कहा कि अस्थिरोगों के निवारण के लिए योग बहुत ही लाभदायक है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 से छत्तीसगढ़ क्लब में योगाभ्यास किया जा रहा है ।कोरोना काल में भी ऑनलाईन के माध्यम से योग का अभ्यास किया गया । 
 
Open photo

योग प्रशिक्षक डॉ. लीलाराम साहू ने छत्तीसगढ़ क्लब में क्लब के सदस्यों को योग के विभिन्न आसनों की जानकारी देकर योगाभ्यास कराया। उनके योग की उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए क्लब की ओर से सम्मानित भी किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook