ब्रेकिंग न्यूज़

 चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Free WiFi योजना का ऐलान किया
एजेंसी 
नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बड़ा ऐलान किया. आम आदमी पार्टी की सबसे महत्वकांछी योजना फ्री वाईफाई की घोषणा हो गई. पहले चरण में दिल्ली के सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगेंगे. पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे. हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा. इसकी शुरुआत 16 दिसंबर से हो सकती है.  
 
फ्री वाईफाई को लेकर कैबिनेट से अप्रूवल और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कैबिनेट ने 8 अगस्त को 4000 बस स्टॉप्स और हर विधानसभा में 100 हॉट स्पॉट लगाने को मंजूरी दी थी. हॉट स्पॉट के 50 मीटर के रेंज में जितने लोग होंगे वो वाई-फाई का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए सरकार करीब सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था. अब आगामी विधानसभा चुनाव के पहले वादा पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook