J&K : त्राल में सुरक्षाबलों मुठभेड़ में मारे तीन आतंकी
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है, उन्होंने मंगलवार देर रात तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है, मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है, उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। बता दें कि मंगलवार शाम को जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था, सुरक्षा बलों ने इसके बाद इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए।
मालूम हो कि 5 फरवरी को भी श्रीनगर के लावेपोरा में भी एक एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी को घायल अवस्था में पकड़ा गया था, जिसकी भी बाद में मौत हो गई थी, इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी, आतंकी संगठन की मीडिया विंग अमाक पर संगठन ने लिखा था कि उसके आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला बोला और सुरक्षाबल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ था।
Leave A Comment