ब्रेकिंग न्यूज़

 कॉटन यूनिवर्सिटी छात्र संघ ने नागरिकता संशोधन विधेयक का किया विरोध, यूनिवर्सिटी में भाजपा, आरएसएस के सदस्यों की एंट्री रोकी

गुवाहाटी: कॉटन यूनिवर्सिटी छात्र संघ और इसके पूर्व छात्र संगठन ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) के विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में भाजपा और आरएसएस के सदस्यों का प्रवेश निषेध करने की घोषणा की. इससे पहले रविवार को डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्रसंघ ने कहा था कि वह विधेयक के विरोध में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों को परिसर में नहीं घुसने देगा.

कॉटन यूनिवर्सिटी छात्र संघ के महासचिव राहुल बोरोदोलोई ने असम के सभी विधायकों, सांसदों और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से विधेयक के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया. छात्रसंघ और पूर्व छात्र संगठन ने एक बैठक में भाजपा, आरएसएस और विधेयक का समर्थन करने वाले अन्य संगठनों के सदस्यों का परिसर में प्रवेश निषेध करने की घोषणा की.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook