गुजरात एटीएस ने 1500 करोड़ की हेरोइन के साथ 3 लोगों को पकड़ा, पाकिस्तान से लाई जा रही थी हेरोइन
अहमदाबाद : पाकिस्तान से हुई 1,500 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन तस्करी के मामले में गुजरात एटीएस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह तस्करी अगस्त 2018 में समुद्री मार्ग के रास्ते से बोट के जरिए हुई थी। गिरफ्तार रजाक आदम सुमरा, करीम सिराज और सुनील बरमासे ने खुलासा करते हुए बताया कि, वे पाकिस्तान से 300 किलोग्राम नहीं, बल्कि 500 किलो हेरोईन कच्छ के बंदरगाह पर लाए थे। हालांकि, पहले से सतर्क पुलिस 300 किलो हेरोइन ही जब्त कर पाई। तस्करों द्वारा 200 किलो हेरोइन को ऊंझा पहुंचा दिया गया था। इसके बाद इसे जीरे की आड़ में उसे पंजाब ले जाया गया था।
गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में शोधित 188 किलोग्राम हेरोइन समुद्र के रास्ते तस्करों द्वारा जरात के मांडवी तट पर पहुंचाई गई थी। वहां से बाद में उसे पंजाब के अमृतसर ले जाया गया। जनवरी 2019 में पंजाब से जब्त की गई 188 किलोग्राम हेरोइन पाकिस्तान से आई 500 किलोग्राम हेरोइन की खेप का हिस्सा थी। उसकी कीमत करीब 1,500 करोड़ रुपये थी। अब गिरफ्त में आए रजाक आदम सुमरा, करीम सिराज और सुनील बरमासे को एटीएस ने कच्छ जिले के विभिन्न हिस्सों से सोमवार को पकड़ा।
Leave A Comment