ब्रेकिंग न्यूज़

 कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म 'शिकारा' को देखकर रो पड़े आडवाणी

नई दिल्ली। मशहूर निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की बहुचर्चित फिल्म लेकिन विवादों में फंसी फिल्म 'शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। समीक्षकों और दर्शकों ने इस फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है, विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां करती है, किसी को अपनी जगह और पहचान छोड़कर कहीं और बसना कितना कष्टकारी होता है, वो इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है।

इस फिल्म की हाल ही में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी शामिल हुए, फिल्म देखने के बाद आडवाणी की आंखे नम हो गईं, लाल कृष्ण आडवाणी के भावुक होने का वीडियो को खुद विधु विनोद चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें लाल कृष्ण आडवाणी फिल्म शिकारा को देखने के बाद भावुक नजर आ रहे हैं।

लाल कृष्ण आडवाणी के भावुक वीडियो को साझा करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने उनके लिए खास कैप्शन भी लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'लाल कृष्ण आडवाणी ने देखी शिकारा। फिल्म के लिए आपकी प्रशंसा और आपके आशीर्वाद के लिए हम आभारी हैं।' सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook