ब्रेकिंग न्यूज़

 राहुल के 'डंडा मारने' वाले बयान पर लोकसभा में हाथापाई ! राहुल ने कहा- बीजेपी के सांसदों ने हाथापाई की

नई दिल्ली। दिल्ली में चुनावी रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए 'डंडा मारने' वाले बयान पर आज फिर से लोकसभा में हंगामा हुआ। इस दौरान स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि, सदन की कार्रवाई को रोकना पड़ा। राहुल गांधी ने लोकसभा में हंगामा पर कहा कि, पीएम रोजगार आदि पर बात नहीं कर रहे हैं। मुझे लोकसभा में बोलने से रोकने के लिए यह ड्रामा किया गया।

राहुल गांधी ने कहा कि, लोकसभा में उनके सांसदों के साथ बीजेपी के सांसदों ने हाथापाई की है। उन्होंने कहा कि, वायनाड में मेडिकल कॉलेज नहीं होने के मामले को मैं उठाना चाहता था, वे मुझे बोलने देना पसंद नहीं करते। हमें संसद में नहीं बोलने दिया गया। उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन ने जो किया, वह असंसदीय है। आप विजु्ल्स देखें,मणिक्कम टैगोर ने किसी पर हमला नहीं किया। बल्कि उनपर ही हमला हुआ। हमें फंसाया जा रहा है, हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि, मैं कुछ दूसरा मामला उठा रहा था। सवाल का जवाब दिया जाता है, मगर शायद हेल्थ मिनिस्टर को किसी ने बताया होगा, निर्देश थे क्योंकि वो अपने-आप ऐसा नहीं करते। निर्देश थे कि दूसरा मुद्दा उठाना है तो उन्होंने उठा दिया। यह असंसदीय है, सामान्य तौर पर ऐसा होती नहीं है। उन्होंने कहा कि, मणिक्कम टैगोर ने किसी पर कोई हमला नहीं किया, उल्टे उन्हीं पर हमला हुआ है। उन्होंने कहा, आप वीडियो देख सकते हैं। मणिक्कम टैगोर जी वेल में जरूर गए, लेकिन उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया, उल्टा उनपर हमला हुआ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook